Friday, 18 January 2013

समाज का रवैया



समाज का रवैया
उनको जब जरूरत होती है आपकी
तो आप उनके लिए दयावान बन जाते हैं
कृपानिधान ही नहीं भगवान बन जाते हैं
वो विनम्रता की मूर्ति बन जाते हैं 
और आपका यशोगान भी गाते हैं
आपका घर मंदिर बन जाता है
और वह सुबह-शाम वहाँ हाजिरी लगाता है
आपका इशारा और इरादा नहीं होता है
लेकिन वह कई भोग और प्रसाद चढ़ाता है
और जिस पल उसे आपका आशीर्वाद मिल जाता है
उसे सफलता का मिठास मिल जाता है
उस पल से ही आप बेगाने हो जाते हैं
वह भलामानुष आपसे अनजाने हो जाते हैं
जब आपको वक्त पड़े तो वह मुंह मोड़ लेते हैं
आप उससे मिलना चाहें वो उस गली को छोड़ देते हैं
उसके मोबाइल की सभी लाईनें व्यस्त हो जाती हैं 
और रिश्ते-नातों से आपके विश्वास का अस्त हो जाता है
आज के समाज का तो बस यही रवैया है
इसलिए कहता हूँ, अपने पर भरोसा रख
कर्मठ और कर्मवीर बन जीवन में आगे बढ़
क्योंकि जीवन का यही गीत-संगीत, कवित और सवैया है...

कुमार ठाकुर
प्राचार्य
के० वि० रंगापहाड़, नागालैंड.
१८.०१.२०१३. 
© कुमार ठाकुर । बिना लिखित अनुमति इन कविताओं का कहीं भी किसी भी प्रारूप में प्रयोग करना वर्जित है।

इंसानियत का फर्ज



 इंसानियत का फर्ज
 =============

गमख्वारी का आपको अंदाजा भी क्या होगा;
ग़ुरबत में आपने दिन दो भी ना गुजारे |

मौजे दरिया, तूफ़ान, भंवर आप क्या जानो; 
पैदा हुए आप उस कश्ती में जो खड़ी थी किनारे |

महलों में रहने वाले तेरे झरोखों पर भी पर्दा है;
यहाँ उनका घर ही नहीं, तन भी बेपर्दा है |

एक पल निकल के आज, आ जाओ उनके पास;
उनकी जिंदगी में देखो कितने गुबार ओ गर्दा है |

कोशिश हमारी देखो, जरूर रंग लाएगी;
इंसान हो, इंसानियत का फर्ज अदा कर |

अल्लाह के बंदे कर अब सबकी खुशी मुक़र्रर;
इस जिंदगी को पाने का कुछ कर्ज अदा कर |



कुमार ठाकुर, प्राचार्य, के० वि० रंगापहाड़, नागालैंड१२ जनवरी, २०१३.
© कुमार ठाकुर । बिना लिखित अनुमति इन कविताओं का कहीं भी किसी भी प्रारूप में प्रयोग करना वर्जित है। 

Thursday, 3 January 2013

मैं और मेरी तन्हाई...




मैं और मेरी तन्हाई...
मैं कभी भी तन्हा न रहा, क्योंकि
जब कोई ना होता, हर पल
तब भी मेरी तन्हाई मेरे साथ होती...
सुख के कोमल पलों में जब सब साथ होते,
पता चलता, वे केवल अपने में आप होते
दुःख के कठोर क्षणों में जब कोई पास न होता
तब भी मेरी तन्हाई मेरे साथ होती...
सुबह और शाम को; दिन और रात को
घर और दफ्तर में; रास्ते के सफर में
हर एक पल में जब सब सुनसान होता
तब भी मेरी तन्हाई मेरे साथ होती...
बेवजह की पार्टियों में जब ठहाकों का दौर चलता
डांस फ्लोर पर कदम मिलाकर थिरकने वाले
कुछ पल बाद फिर अजनबी बन जाता
तब भी मेरी तन्हाई मेरे साथ होती...
बज्मों में नज्म और गजल गाता
गुलकारों से वाहवाही व श्रोताओं की तालियां पाता
और फिर एक बार अपने को तन्हा पाता, लेकिन
तब भी मेरी तन्हाई मेरे साथ होती...
लो आज भी कर ली मैंने अपने घर में रोशन चिराग
चाहे यहाँ अब कोई आता – जाता नहीं, लेकिन
चैन और सुकून है, हम दोनों ही यहाँ अब रहते हैं
मैं और मेरी तन्हाई...

कुमार ठाकुर, प्राचार्य, के० वि० रंगापहाड़, नागालैंड.
३ जनवरी, २०१३.
© कुमार ठाकुर । बिना लिखित अनुमति इन कविताओं का कहीं भी किसी भी प्रारूप में प्रयोग करना वर्जित है।